30 + Motivational success Quotes Hindi ❣️ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी 2022
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो…
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो…!!

अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो…
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो…!!
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।

ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।

ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
जिंदगी तब तक है जब तक आप सीखते हो,
जब सीखना खत्म तो जिंदगी भी खत्म ,

जब सीखना खत्म तो जिंदगी भी खत्म ,
सूरज और चांद अपने वक्त में चमकते हैं,
वैसे इंसान कभी अपना वक्त होता है ,

वैसे इंसान कभी अपना वक्त होता है ,
अच्छा बनने के लिए किसी की नकल करना जरूरी नहीं है,
खुद इतना अच्छा बनो की लोग आप की नकल करें ,

खुद इतना अच्छा बनो की लोग आप की नकल करें ,
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.

खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो…
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो…!!
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो…!!
अगर मेहनत आदत बन जाए
तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है।
जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.
अक्सर दरवाज़े उन लोगों के लिए खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने से कतराते नही।
Opmerkings
Plaas 'n opmerking